नाला के ग्रामीणों ने नपं में शामिल करने का किया विरोध

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)।  केदारघाटी की ग्राम पंचायत नाला को नगर पंचायत में शामिल करने का नाला के ग्रामीणों ने विरोध किया। इसके विरोध में उन्होंने गुप्तकाशी मुख्य बाजार में जोरदार प्रदर्शन कर नाला को नगर पंचायत से बाहर रखने की मांग की। रविवार को नाला के ग्रामीणों का जुलुस प्रदर्शन गुप्तकाशी मुख्य बाजार से विश्वनाथ मंदिर, राजकीय इंटर कालेज होते हुए मस्ता पहुंचा। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शामिल महिलाओं व पुरूषों ने नारेबाजी करते हुए एक स्वर में नाला को नगर पंचायत गुप्तकाशी में शामिल न करने की मांग की। ग्राम प्रधान कमलेश्वरी भंडारी, महिला मंगल दल अध्यक्ष विनिता देवी, मकर सिंह भंडारी, यशपाल नेगी ने कहा कि ग्राम पंचायत नाला को नगर पंचायत में शामिल करने का पूरा गांव विरोध करता है। कहा कि गांव में अधिकांश परिवार गरीब है। जिनकी आय का मुख्य जरिया कृषि है। ग्राम पंचायत में सरकार की ओर से ग्रामीणों को अन्य सुविधाएं भी मुहैया करवाई गई है। नगर पालिका में आने से ग्रामीणों को दिक्कतें हो सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार का यह फैसला सरासर गलत है। इसे शीघ्र वापस लिया जाए। कहा कि इससे पूर्व भी वे उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अपना विरोध जता चुके है। वे किसी भी दशा में नाला को नगर पंचायत में शामिल होने नहीं देंगे। प्रदर्शन में भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

शेयर करें..