दुकान में अवैध तरीके से रखे 10 गैस सिलेंडर जब्त

देहरादून(आरएनएस)।  जिला पूर्ति विभाग ने दीपनगर क्षेत्र में एक दुकान में अवैध तरीके से रखे 10 सिलेंडरों को जब्त कर दिया। दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विवेक साह ने बताया कि शहर में घरेलू सिलेंडरों के व्यावसायिक उपयोग और अवैध रिफीलिंग की लगातार शिकायतें मिल रहीं थी। इस क्रम में विभाग ने अभियान शुरू किया है। शुक्रवार को टीम में दीपनगर क्षेत्र में छापेमारी की। उन्होंने बताया कि इस दौरान एक दुकान में पांच घरेलू और पांच छोटे गैस सिलेंडर बरामद हुए। दुकान स्वामी से सिलेंडरों से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। लिहाजा, टीम ने सिलेंडर जब्त कर दिए। साह ने बताया कि सिलेंडरों को संबंधित एजेंसी को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि टीम की ओर से आने वाले दिनों में होटल, ढाबे और अन्य जगहों पर भी छापेमारी की जाएगी। विभाग घरेलू सिलेंडरों का अवैध उपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा। टीम में पूर्ति निरीक्षक जगदीश प्रसाद सकलानी, पूर्ति सहायक विजय नैथानी आदि मौजूद थे।