अल्मोड़ा पुलिस ने ढूंढे 14 लाख कीमत के खोए मोबाइल फोन

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पुलिस ने करीब 14 लाख कीमत के 57 खोए हुए मोबाइल बरामद किए हैं। एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने खोए हुए मोबाइल उनके स्वामियों के सुपुर्द किए। एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को मोबाइल खोने सम्बन्धी प्रार्थना पत्रों को गंभीरता से लेते हुए प्रत्येक प्रार्थना पत्र पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने व साईबर सेल प्रभारी को थानों से प्राप्त मोबाइल गुमशुदगी के मामलों में तत्काल कार्यवाही कर सर्विलांस के माध्यम से बरामद करने के निर्देश दिए गए हैं। एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देश पर जनपद के साइबर सेल टीम द्वारा सर्विलांस के माध्यम से विभिन्न थाना क्षेत्रों से खोए कुल 57 मोबाइल फोन अलग-अलग कम्पनियों के बरामद किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 14 लाख रुपये है। एसएसपी द्वारा उक्त बरामद मोबाइलों को सोमवार को पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा में उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया। अपने खोये मोबाइल वापस पाकर सभी मोबाइल स्वामियों के चेहरों में खुशी थी। सभी ने अल्मोड़ा पुलिस के साईबर सेल टीम का आभार व्यक्त किया। एसएसपी अल्मोड़ा ने आमजन से अपील की है कि मोबाइल खोने पर तत्काल नजदीकी थाने या साइबर सेल को सूचित करें, जिससे आपके मोबाइल को रिकवर करने हेतु तत्काल कार्यवाही की जा सके। यहाँ अल्मोड़ा साईबर सेल टीम से उपनिरीक्षक सुनील सिंह धानिक, अपर उपनिरीक्षक चन्द्र मोहन पाण्डे, हैड कांस्टेबल मुदित वर्मा, फिरोज खान, बलवंत प्रसाद, इन्द्र कुमार शामिल रहे।