
पिथौरागढ़(आरएनएस)। नगर में पालिका ने कैंप लगाकर भवन कर वसूला। ईओ राजदेव जायसी के निर्देश पद पालिका की टीम भदेलबाड़ा और एंचोली पहुंची। इस दौरान उन्होंने एंचोली में 57 भवन स्वामियों से धनराशि जमा कराई। साथ ही सात नए भवन कर भी लगाए। इधर भदेलबाड़ा में भी लोगों से भवन कर वसूला गया। ईओ जायसी ने कहा कि पालिका सभी वार्डों में भवन कर के लिए आने वाले दिनों में कैंप का आयोजन करेगी। यहां राजस्व निरीक्षक प्रकाश चंद्र पांडेय, आशीष पुनेठा, नरेंद्र रावल, मुकेश पांडेय, दीपक वल्दिया, होशियार थापा आदि मौजूद रहे।





