चमियाला और घनसाली में पानी की किल्लत होगी दूर
नई टिहरी। नगर पंचायत चमियाला व घनसाली के लिए पम्पिंग योजनाओं को शासन से 53 करोड़ 50 लाख रु की स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिससे घनसाली व चमियाला बाजारों में पेयजल की किल्लत से निजात मिल पाएगी।
क्षेत्रीय विधायक शक्तिलाल शाह ने बताया कि, वर्ष 2017 में तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की ओर से दोनों नगर पंचायतों के लिए बालगंगा व भिलंगना नदियों से पम्पिंग योजनाओं की घोषणा की गई थी। जिसके बाद उत्तराखंड सरकार ने केंद्र को प्रस्ताव भेजा। केंद्र सरकार ने चीन की एजेंसी को प्रस्ताव भेजा लेकिन कोरोना व अन्य कारणों से स्वीकृति नही मिल पाई। जिसके बाद जापान की इंटरनेशनल कारपोरेशन एजेंसी जायका के तहत दोनों योजनाओं के लिए वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हुई। जिसमें चमियाला के लिए 27 करोड़ 15 लाख व घनसाली के लिए 26 करोड़ 35 लाख रु पम्पिंग योजनाओं के लिए स्वीकृत हुए।
उन्होंने बताया कि योजनाओं की वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। पेयजल योजनाओं की स्वीकृति मिलने पर भाजपा नेता आनंद बिष्ट, केदार बर्तवाल, गोविंद सिंह राणा व मंडल अध्यक्ष कविता तिवाड़ी ने विधायक का आभार जताया है।