28/12/2023
नकली चायपत्ती के मामले में मुकदमा दर्ज

रुड़की(आरएनएस)।पुलिस ने नकली चायपत्ती के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। जुगल किशोर आहूजा निवासी गीता कॉलोनी दिल्ली की ओर से तहरीर देकर बताया गया कि वह एक फूड प्रोडक्ट्स कंपनी के लीगल एडवाइजर के तौर पर कार्य करते हैं। बताया कि फोन से सूचना मिली कि कंपनी के नाम से मंगलौर में नकली चाय पत्ती का ब्रांड बाजार में बेचा जा रहा है। मौके पर जाकर जांच करने पर आकाशदीप कॉलोनी स्थित एक स्थान पर फर्म मिली थी। जिसका नाम बनवारी एंड कंपनी रखा गया था और इस फर्म की प्रोपराइटर राखी थी।