पौड़ी ने जीती राज्य स्तरीय आमंत्रण फुटबाल प्रतियोगिता
पौड़ी(आरएनएस)। खेल विभाग के तत्वावधान में चल रही ओपन बालकों की राज्य स्तरीय आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता पौड़ी ने जीत ली। पौड़ी ने फाइनल मुकाबले में चंपावत की टीम को 4-2 से हरा दिया। विधायक ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कंडोलिया मैदान पौड़ी में चल रही प्रतियोगिता में गुरुवार को पहला सेमीफाइनल मैच देहरादून हॉस्टल व चंपावत के बीच खेला गया। चंपावत ने देहरादून हॉस्टल को 2-1 से हराकर मैच अपने नाम करते हुए फाइनल में जगह बनाई। प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच पौड़ी व देहरादून के बीच हुआ। जिसमें पौड़ी की टीम ने एकतरफा मुकाबले में देहरादून को 5-0 से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में पौड़ी ने चंपावत को 4-2 से हराकर प्रतियोगिता अपने नाम की। मुख्य अतिथि विधायक राजकुमार पोरी ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रभारी जिला क्रीडा अधिकारी अनूप बिष्ट, निर्णायक रविंद्र भंडारी, दीपक चंद्र जोशी, सत्यदेव सिंह, सुरेंद्र सिंह शाह, चंद्रमोहन उनियाल, सुनील सिंह रावत, योगेश कुमार, आशीष कुमार, विनोद कुकरेती आदि शामिल रहे।