शैक्षणिक प्रोत्साहन कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों ने किया योगाभ्यास एवं ध्यान

अल्मोड़ा। राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में शैक्षणिक प्रोत्साहन कार्यक्रम के अंतर्गत योगाभ्यास एवं ध्यान का अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ कपिल नयाल ने बताया कि अमेरिका के वरिष्ठ इंजीनियर मनोज बिष्ट ने बेस्ट रनर्स, यूएसए के सहयोग से विद्यालय के छात्र-छात्राओं हेतु योगा मैट व ग्रिटीट्यूड बोर्ड उपलब्ध कराए हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में मनोज बिष्ट ने विद्यालय की अटल टिंकरिंग लैब को डेढ़ लाख रुपए की सामग्री, उपकरण, प्रिंट कॉपी स्कैन मशीन व 25 बेस्ट सेलर बुक्स प्रदान की हैं। इसके लिए उन्होंने बेस्ट रनर्स संस्था व मनोज बिष्ट का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में टीडी भट्ट, प्रदीप सलाल, दिनेश चंद्र पपनै, प्रमोद पांडे, कमलेश जोशी, भगवत सिंह बगड़वाल, नवीन वर्मा, सुमन पाठक, भावना वर्मा, हिमांती टम्टा, योगिता तिवारी, मोनिका जोशी एवं कविता जोशी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भगवत सिंह बगडवाल ने किया।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!