दुकान व ढाबों में बाल श्रम करते मिले आठ बच्चे

रुड़की(आरएनएस)।  लंढौरा में लेबर इंस्पेक्टर ने बाल श्रम को लेकर दस से अधिक दुकानों और ढाबों पर छापेमार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से काम कराने वाले दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। शनिवार को लेबर इंस्पेक्टर मीनाक्षी भट्ट ने लंढौरा बस अड्डे के पास स्थित दो चाय मिष्ठान की दुकानों और दो ढाबों पर छापेमार कार्रवाई की। इसके बाद रुड़की लक्सर मार्ग पर पुलिस चौकी चौक, बाजार वाली पुलिया और शिकारपुर पुलिया के पास स्थित दुकानों पर छापेमार कार्रवाई की गई। इस दौरान आठ से अधिक दुकानों पर 14 और 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे काम करते पाए गए। लेबर इंस्पेक्टर ने दुकानदारों को जागरूक करते हुए बताया कि 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से दुकानों पर काम करवाना गैर कानूनी है।