भाभी से दुष्कर्म के आरोप में देवर गिरफ्तार
रुडकी। भाभी से दुष्कर्म के आरोप में देवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सितंबर 2020 में पति समेत दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। गंगनहर कोतवाली को एक महिला ने सितंबर में बताया था कि सालियर साल्हापुर निवासी प्रवेज से 27 मार्च 2015 को निकाह हुआ था। पति खटीमा और नेपाल में मजदूरी करता था। ससुर यूनुस, सास रिहाना, जेठ शानू, जेठानी निशा, मामी सायरा, यूसुफ, कय्यूम, तमरेज और गुलशाना पति की गैर मौजूदगी में अभद्रता करते थे। मई 2018 में पुत्र के जन्म के बाद भी आरोपियों का व्यवहार नहीं बदला। आरोप है कि यूसुफ का लडक़ा फैजान पति की गैर मौजूदगी में छेड़छाड़ करता था। आरोप है कि रात के वक्त कमरे में घुसकर फैजान ने डरा धमकाकर दुष्कर्म किया था। इसका विरोध करने पर अश्लील वीडियो वायरल करने और पुत्र को जान से मारने की धमकी दी गई थी। शिकायत की कि 13 सितंबर 2020 को परिजनों के सामने प्रवेज ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया था। एसएसआई देवराज शर्मा ने बताया कि सालियर साल्हापुर निवासी फैजान को भाभी के साथ दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।