श्यामखेत में मिली युवक की लाश

नैनीताल(आरएनएस)। सोमवार सुबह एक युवक का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को नैनीताल भेज दिया है। पुलिस जानकारी के अनुसार श्यामखेत निवासी अजय कुमार (23) पुत्र दिनेश चंद्र घर से दीवाली मनाने जाने की बात कहकर निकला। रात को घर नहीं लौटा। सोमवार सुबह वह अचेत अवस्था में श्यामखेत स्थित आई वीवाई टावर के समीप पड़ा मिला। लोगों ने उसके परिजनों को सूचित किया। परिजन लोगों की मदद से उसे सीएचसी भवाली ले गए। जहां डॉ. जिलिश अहमद ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंचे एसआई नरेंद्र रावत ने शव पोस्टमार्टम को नैनीताल भेज दिया। एसआई रावत ने बताया मृतक के सिर में हल्के चोट के निशान थे।

error: Share this page as it is...!!!!