टिहरी की रामलीला में पहली बार लेजर शो का प्रयोग
देहरादून(आरएनएस)। श्री रामकृष्ण लीला समिति टिहरी 1952 द्वारा अजबपुरकलां आजाद मैदान में रविवार से शुरू होने जा रही टिहरी की रामलीला में पहली बार लेजर शो भी होगा। दून विवि रोड स्थित टिहरी नगर में शारदीय नवरात्रों से 11 दिन के इस रामलीला मंचन का आगाज होने जा रहा है। जिसके लिए आयोजकों ने तैयारियां पूरी कर ली है। टिहरी के जलमग्न होने के बाद 21 सालों के बाद पहली बार ये रामलीला हो रही है। जिसे लेकर लोगों में काफी उत्सुकता देखी जा रही है। समिति अध्यक्ष अभिनव थापर ने बताया कि, लेजर शो के अलावा डिजीटल स्क्रीन, लाइव टेलीकास्ट व अन्य डिजीटल तकनीक का प्रयोग मंचन के दौरान होगा। आजादनगर में आयोजन की अंतिम तैयारियां परखने के लिए समिति की बैठक भी हुई। जिसमें सचिव अमित पंत, गिरीश पांडेय, नरेश कुमार, गिरीश पैन्यूली, बचेन्द्र पांडे, मनोज कुमार जोशी, मुनेन्द्र सेमवाल मौजूद रहे।