30/09/2023
एमओयू नहीं होने से अटका सड़कों का काम
देहरादून। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड देहरादून और लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड देहरादून के अंतर्गत कई प्रस्तावित सड़कों के एस्टीमेट नगर निगम में पिछले एक माह से एमओयू नहीं होने के कारण अटके हुए हैं। जिसके चलते सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चंद्रबनी क्षेत्र के ही लगभग साढ़े चार करोड़ की लागत से प्रस्तावित आंतरिक मार्गों का निर्माण नहीं हो पा रहा। स्थानीय पार्षद सुखबीर सिंह बुटोला ने बताया कि इनमें चोयला भूतों वाला,धारा वाली,पट्टीयों वाला, लाशपुर पितथूवाला आदि गांव के प्रस्ताव शामिल हैं। उन्होंने कहा कि लोनिवि और निगम के अधिकारियों को इस बारे में कई बार अवगत करवाया जा चुका है।