
रुडकी। लक्सर कोतवाली की रायसी चौकी के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गत दिवस उसकी पत्नी घर पर अकेली थी। तभी गांव का युवक उनके घर में घुसा और उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने लगा। पत्नी ने शोर मचाया तो उसने वहीं पड़ी लोहे की रॉड से पत्नी के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर गई। इसके बाद युवक भाग गया। महिला को रुडक़ी के एक अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।