
कोटद्वार। कांग्रेस नेत्री अनुकृति गुसांई रावत ने कहा है कि पार्टी आगामी चुनावों को देखते हुए मजबूत रणनीति के साथ आगे बढ़ रही है और आम जन का समर्थन भी पार्टी को मिल रहा है। यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि पार्टी जनमुद्दों को लेकर चुनावी समर में उतरेगी। प्रदेश सरकार को हर मोर्चे पर नाकाम बताते हुए उन्होंने कहा कि गढ़वाल में अग्निवीर योजना के माध्यम से युवाओं के साथ धोखा किया गया है, वहीं अंकिता हत्याकांड में भी अभी तक न्याय नहीं हो पाया है। डबल इंजन सरकार के कार्यकाल में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। इसलिए प्रदेश सरकार से आम जन का भरोसा हट रहा है।