27/09/2023
रुड़की में रिटायर कमांडर से साइबर ठगी

रुड़की। नेवी के सेवानिवृत्ति लेफ्टिनेंट कमांडर के खाते से साइबर ठगों ने 22500 रुपये निकाल लिए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बरेली के एक बैंक में रकम ट्रांसफर की गई जबकि ठग झारखंड के बताए जा रहे हैं। गंगनहर कोतवाली के आवास विकास कॉलोनी निवासी नौसेना के सेवानिवृत लेफ्टिनेंट कमांडर सुरेश चंद्र त्यागी का एक बैंक से कुछ जरूरी काम था। इसके लिए उन्होंने कस्टमर केयर नंबर पर कॉल की थी। समस्या बताने के बाद फोन कट गया। इसके एक मिनट बाद एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने बताया कि वह एक बैंक से बोल रहा है और वह उनकी समस्या का समाधान कर देगा लेकिन एक ऐप फोन में डाउनलोड करना होगा।