26/09/2023
सिलेंडर लेकर भाग रहे आरोपी को रंगे हाथ धरा
हरिद्वार। घर में घुसकर घरेलू सिलेंडर लेकर फरार हो रहे आरोपी को रंगे हाथ दबोच लिया गया। मकान स्वामी की शिकायत पर सिडकुल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस को दी गई शिकायत में सोनू सागर निवासी रावली महदूद ने बताया परिवार के साथ घर में सो रहा था। इसी दौरान घर से सामान गिरने की आवाज आई। नींद खुलने पर देखा कि रसोई से एक युवक सिलेंडर लेकर भागने की फिराक में है। पड़ोसियों की मदद से उसने युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अरुण निवासी बेलीखेड़ा थाना स्योहारा जिला बिजनौर यूपी, हाल निवासी मुल्कीनगर रावली महदूद बताया। एसओ नरेश राठौड़ ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।