लूट के मोबाइल के साथ दो गिरफ्तार
रुडकी। करीब एक माह पूर्व बाइक सवार युवक से हुई लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त की गई बाइक बरामद की गई है। देवबंद निवासी सुनील कुमार ने पुलिस को सूचना दी थी कि वह मंगलौर से देवबंद लौट रहा था। तभी देवबंद तिराहे के पास दो बाइक सवारों ने उसे आतंकित करते हुए रोक लिया। जिसके बाद उन्होंने उससे मोबाइल फोन छीन लिया था। इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस द्वारा जांच के दौरान दो नाम सामने में आए थे।
इंस्पेक्टर मंगलौर प्रदीप चौहान ने बताया कि शहर चौकी प्रभारी आमिर खान को सूचना मिली कि मोबाइल लूट के आरोपित कुरड़ी गांव में देखे गए हैं। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को देवबंद तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त की गई बाइक भी बरामद की गई। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम नीशु व शिवम निवासी ग्राम कुरड़ी बताया है। उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।