
अल्मोड़ा। पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक के द्वारा विगत दिवस सड़कों के किनारे हो रही बड़ी बड़ी झाड़ियों पर लोक निर्माण विभाग के प्रति गहरा रोष व्यक्त किया गया था तथा वृहद आन्दोलन की चेतावनी सम्बन्धित विभाग को दी गयी थी। कर्नाटक के द्वारा कहा गया था कि नेशनल हाईवे और लोक निर्माण विभाग की सड़कों की सड़कों के किनारे उगी बड़ी बड़ी झाड़ियों को काटने के लिए विभाग कोई पहल नहीं कर रहा है। ये झाड़ियां सड़क पर दुर्घटना का सबब बनी हुई है। लक्ष्मेश्वर गैस गोदाम लिंक मार्ग जो कि लोक निर्माण विभाग के अधीन है में सड़क किनारे उगी झाड़ियां सड़क के बीच तक आ चुकी है। लेकिन विभाग चैन की नींद सोया हुआ है। उनकी चेतावनी के बाद आज लोक निर्माण विभाग हरकत में आया और लक्ष्मेश्वर गैस गोदाम लिंक मार्ग में झाड़ी कटान का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।