अंतरमन परिवार ने रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया शिक्षक दिवस
देहरादून। जिले में शिक्षक दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में अंतरमन परिवार सोसाइटी एनजीओ में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यहाँ पढ़ने वाले बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
शिक्षक दिवस के कार्यक्रमों की शुरुआत काजल एवं अर्चना ने गुरूवंदना कार्यक्रम से की। कार्यक्रमों में अन्य बच्चों ने दोहे एवं कविता पाठ कर सभी उपस्थित मेहमानों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष अर्चना बागडी एवं विशिष्ट अतिथि महिला मोर्चा की महामंत्री सुषमा कुकरेती रही। उन्होंने इस कार्यक्रम के अवसर पर अपने सम्बोधन में जहां एक ओर बच्चों की प्रस्तुतियों को सराहा वहीं, उनको शिक्षा के महत्व समझाते हुए जीवन में अपना एक लक्ष्य तय कर उसको पाने के लिए लगातार प्रयासरत रहने और मेहनत करने की प्रेरणा दी। उन्होंने सोसाईटी के संचालकों की इस कोशिश को सभी तरह से सहयोग देने और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इस कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी। इस अवसर पर एनजीओ की अध्यक्षा सुषमा बछेती ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने संस्था की स्थापना सिर्फ इस उद्देश्य से की है कि जिस भी वर्ग के बच्चे शिक्षा से शिक्षा से बंचित हैं उनको शिक्षा मुहैया कराना है। उनको समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए संस्था लगातार प्रयासरत है। इस अवसर बंदना काला, प्रभावती, नीलम, नीतू रावत, सोनिया एवं एनजीओ के अन्य सदस्य गण मौजूद रहे।