सड़क किनारे खड़े युवक को कार ने मारी टक्कर

हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र में दिल्ली नंबर की एक अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े युवक को टक्कर मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस को दी तहरीर में नितिश सिंह नगरकोटी निवासी फतेहपुर ने कहा है कि बीते 28 अगस्त को वह अपने भाई अंकित सिंह नगरकोटी के साथ घर से बाइक में कठघरिया जा रहा था। गांधी आश्रम के पास बाइक को सड़क किनारे खड़ा कर अंकित ने रुकने को कहा। यहां पर भाई पड़ोसी अंकित के साथ खड़ा हो गया। इसी बीच तेज रफ्तार से आई दिल्ली नंबर की कार ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक के पास खड़े अंकित और बॉबी भी इसकी चपेट में आ गए। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसओ रमेश बोहरा ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।