
बागेश्वर। बागेश्वर विधानसभा उप चुनाव में राजनीति का ऊँट किस करवट बैठेगा यह तो कुछ दिनों के इंतजार के बाद ही पता चल सकेगा। वर्तमान में जिले की दोनों कद्दावर पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे के साथ शह मात के शतरंजी बिसात पर एक दूसरे को मात देती नजर आ रही हैं। शनिवार को जिस तरह से कांग्रेस नेता रणजीत दास को अपने पाले में कर बीजेपी ने अपने हुकुम का बादशाह फेका था। उसपर आज कांग्रेस ने आप के तेजतर्रार युवा नेता वसंत कुमार को अपने हाथ का साथ देकर अपने तुरुप का इक्का मैदान में उतारकर सबको चौंका दिया है।
बागेश्वर में रविवार को आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार और पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी भैरवनाथ टम्टा समेत भाजपा नेता गोपाल राम और कमल टम्टा ने भी कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने चारों नेताओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई है।
बागेश्वर उपचुनाव अब और भी रोमांचक हो गया है जहाँ सत्ताधारी व विपक्षी दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ताओं में दलबदल चालू है और साथ ही आप को छोड़ क्या बसन्त कुमार के हाथ थामने से कांग्रेस को लाभ मिलता है या नहीं?


