तीलू रौतेली पुरस्कार के लिए आवेदन तिथि बढ़ी

देहरादून। महिला सशक्तिकरण बाल विकास विभाग ने राज्य स्त्री शक्ति तीलू रौतेली पुरस्कार और आंगनबाड़ी वर्कर पुरस्कार के लिए आवेदन की तिथि 17 जुलाई शाम पांच बजे तक के लिए बढ़ा दी है। उक्त समय सीमा 13 जुलाई को समाप्त हो गई थी। अगले माह वीरांगना तीलू रौतेली के जन्मदिन पर मिलने वाले उक्त पुरस्कारों के लिए इस बार सिर्फ ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किया जा रहे हैं। विभागीय मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि इन पुरुस्कारों की धनराशि बढ़ाते हुए 51 हजार रुपए किए जाने का प्रयास किया जा रहा है।

शेयर करें..