प्रतापनगर क्षेत्र में लम्पी बीमारी ने दी दस्तक

नई टिहरी। टिहरी जिले के प्रतापनगर क्षेत्र में भी लम्पी बीमारी ने दस्तक दे दी है। क्षेत्र के कई गांवों में लम्पी बीमारी की चपेट में आने से कई मवेशियों की मौत हो गई है। मवेशियों में लगातार फैल रही इस बीमारी के बाद ग्रामीणों से शासन-प्रशासन से इसकी रोकथाम के लिए उपाय किए जाने व पीड़ित पशुपालकों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है। प्रतापनगर के लंबगांव क्षेत्र के बिजपुर,रावत गांव, खम्बाखाल, उनयाल गांव, कंडियाल गांव, बौसाङी, बेल्ङोगी आदि में कई पशु लम्पी बीमारी के शिकार हो चुके हैं। पशु चिकित्सक डॉ. राजेश रतूड़ी ने बताया कि क्षेत्र के गांवों में 50 से भी अधिक पशुओं में लम्पी फैल चुका है, जिससे कई पशुओं की मौत भी हो चुकी है। बताया कि लम्पी को देखते हुए शासन-प्रशासन ने पशुपालकों के लिए टोल फ्री नंबर 1962 भी जारी किया गया है। जिस पर पशुपालक सुबह 9 बजे से सायं 3 बजे तक पशु चिकित्सा सेवाओं के लिए संपर्क कर सकते हैं। पशु चिकित्सक रतूड़ी ने सभी पशुपालकों से लम्पी बीमारी के दौरान स्वयं पशुओं का उपचार न करने की सलाह दी है। वहीं समाजसेवी सोनपाल सिंह राणा ने सरकार से लम्पी के चलते पशुहानि से पीड़ित पशुपालकों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।