
विकासनगर। बिजली की अघोषित कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से त्रस्त शहीद कृष्ण थापा मार्ग के ग्रामीणों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा। स्थानीय लोगों ने ऊर्जा निगम के उपखंड कार्यालय सेलाकुई पहुंचकर विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों को जमकर खरीखोटी सुनाई। कहा कि समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो विभाग के कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। लो वोल्टेज और लगातार बिजली की अघोषित कटौती से नाराज कृष्ण बहादुर थापा मार्ग के ग्रामीण बुधवार को ऊर्जा निगम के उपखंड कार्यालय धमक पड़े। ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों को बताया कि पिछले कई सप्ताह से बिजली की अघोषित कटौती के साथ साथ लो वोल्टेज की समस्या हो रही है। कहा कि बिजली की लो वोल्टेज के कारण फ्रिज, कूलर, वाशिंग मशीन, पानी का मोटर, पंखे, एसी आदि नहीं चल पा रहे हैं। यहां तक कि बिजली के बल्ब की रोशनी इतनी कम है कि घरों के अंदर कुछ दिखाई नहीं देता है। जिससे बच्चों को पढाई करने में दिक्कत हो रही है। वहीं उमस भरी गर्मी के मौसम में पंखे आदि न चलने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया। जिससे लोगों की दिक्कतें बढती जा रही हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समस्या का समाधान न हुआ तो अनिश्चितकाली धरना प्रदर्शन विभाग के कार्यालय पर करेंगे। प्रदर्शनकारियों में अमजद इलाही,रघु थापा, निखिल राणा, मजरा, कमलेश, संगीता, प्रमोद, अनूप, मनोज, जीतू,ओम प्रकाश, गायत्री, अमल किशोर, सुषमा रानी, शकुंतला आदि शामिल रहे।

