समाजवादी पार्टी की प्रदेश कार्यकारी समिति की बैठक के दौरान हंगामा

नगर निगम ने दिया समाजवादी पार्टी के हरिद्वार स्थित ऑफिस खाली करने का नोटिस

देहरादून। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी की प्रदेश कार्यकारी समिति की बैठक के दौरान हंगामा मच गया। इस दौरान कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष एनएस सचान के सामने ही कार्यकर्ता आपस में उलझ पड़े। हुआ ये कि नगर निगम ने समाजवादी पार्टी के हरिद्वार स्थित पार्टी कार्यालय को खाली करने का नोटिस दिया है।
जिस मामले में शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश सचिव मशकूर अहमद कुरैशी ने कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष पर आरोप लगाया। कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ने कहने के बावजूद इस मामले में दिलचस्पी नहीं ली। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को जानबूझकर टारगेट किया जा रहा है। इस मामले को लेकर प्रदेश अध्यक्ष एनएस सचान और मशहूर अहमद कुरैशी के बीच काफी तीखी बहस भी हुई। बाद में मामले शांत कराया गया।