एचएनबी से हटाए गए कालेजों को शीघ्र संबद्धता दे सरकार
देहरादून। एबीवीपी ने एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय से हटाए गए दस कालेजों को तत्काल किसी दूसरे विवि से संबद्ध करने की मांग की है। संगठन का कहना है कि अगर जलद संबद्धता नहीं होती तो इनमें दाखिले शुरू नहीं हो पाएंगे। जिससे हजारों छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा। एबीवीपी प्रदेश सह मंत्री ऋषभ रावत ने कहा कि इन छात्रों ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी के चलते डीएवी,डीबीएस और अन्य कालेजों में प्रवेश के लिए सीयूईटी की परीक्षा दी थी। लेकिन अब ऐन वक्त पर उन्हें दाखिले से वंचित होना होगा। वहीं संबद्धता में देरी के कारण समर्थ पोर्टल भी बंद हो जाएगा। जिस कारण ये छात्र अब किसी और कालेज में भी दाखिला नहीं ले सकते। एबीवीपी ने कालेज प्रबंधकों व सरकार से मांग की है कि तत्काल इन कालेजों को किसी और विवि सें संबद्ध करें। इसके अलावा सरकार से ये भी मांग की गई है कि इन छात्रों को किसी केंद्रीय विवि में ही दाखिले के लिए कोई रास्ता निकाला जाए।