शिक्षा मंत्री से निजी स्कूलों की शिकायत

देहरादून। राजा राम मोहन राय इकाई की अभिभावक एकता समिति ने शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजकर स्कूलों से जुड़ी समस्याओं के लिए शिकायत निवारण कमेटी गठित करने व टोल फ्री नम्बर जारी करने की मांग की है। समिति ने बगैर मान्यता के संचालित निजी स्कूलों पर कार्रवाई की भी मांग की है। समिति के अध्यक्ष एमडी मौर्य ने बताया कि निजी स्कूलों से जुड़ी शिकायतों के निवारण के लिए सरकार को बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष, शिक्षा सचिव, डीएम के नेतृत्व में उच्च कमेटी गठित करनी चाहिए। कमेटी की बैठक महीने के प्रथम सप्ताह में किसी एक दिन तय कर शिकायतों की सुनवाई प्रारंभ करनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि निजी स्कूलों में शिक्षा नियमावली का खुला उलंघन किया जाता है। निजी स्कूल बोर्ड, आरटीई एक्ट, सोसाइटी, अल्पसंख्यक आयोग मान्यता, नवीनीकरण प्रक्रिया का भी अनुपालन नहीं कर रहे। वहीं साल दर साल कोर्स बदलने से अभिभावकों पर अनावश्यक बोझ पड़ता है।