ट्रेन से कटकर एक युवती की मौत

हरिद्वार। कनखल थानाक्षेत्र के जमालपुर में ट्रेन से कटकर एक युवती की मौत हो गई। हादसा जमालपुर में रेलवे फाटक के पास हुआ। युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार रात जमालपुर फाटक के पास रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान एक युवती ट्रेन की चपेट में आ गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर कनखल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। लेकिन, आसपास का कोई भी व्यक्ति शव की पहचान नहीं कर सका। इंस्पेक्टर कनखल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि युवती की फोटो आसपास के थाना कोतवाली को भेजते हुए शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।