दुष्कर्म पीड़ित युवती ने दिया बच्चे को जन्म
रुड़की। एक गांव से नगर के बैंक में आई युवती का अपहरण कर उसके साथ दिल्ली में कई दिन तक दुष्कर्म कर वीडियो बनाई गई। फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे छोड़ा गया। पीड़ित युवती का बच्चा होने पर मामला सामने आया। पुलिस ने युवक और उसके माता-पिता पर मुकदमा दर्ज किया है। लक्सर के गांव की युवती ने शिकायत की कि पिछले साल वह लक्सर के एक बैंक में आई थी। बैंक के पास खड़े शामली के थाना बिसाड़ के धनोरिया निवासी युवक कपिल उससे बात करने लगा। तभी उसने रुमाल पर लगा नशीला पदार्थ सुंघाकर उसे बेहोश कर दिया और उसे कार से दिल्ली ले गया। वहां उसने अपने माता-पिता की मौजूदगी में कई दिन तक उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही अपने मोबाइल में इसकी वीडियो भी बनाई। बताया कि करीब बीस दिन बाद घटना का जिक्र करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे छोड़ दिया। घर पहुंची युवती ने मां-बाप को बताया पर वीडियो वायरल होने के डर से उन्होंने मामला दबाए रखा। करीब पांच माह बाद तबीयत बिगड़ने पर युवती को अस्पताल ले जाया गया तो पता चला कि वह गर्भवती है। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर कपिल, उसके पिता कर्मसिंह और मां कृष्णा पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।