चकराता में कोल्ड स्टोर खोलने की मांग को कृषि मंत्री को भेजा ज्ञापन

almora property
almora property

विकासनगर। जौनसार बावर क्षेत्र में कोल्ड स्टोर स्थापित करने की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों व किसानों ने प्रदेश के कृषि मंत्री को उपजिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित कर इस ओर कार्यवाही की मांग की है। कहा कि कोल्ड स्टोर न होने से स्थानीय कास्तकारों को अपने उत्पाद औने-पौने दामों पर बेचने पड़ते हैं। कृषि मंत्री गणेश जोशी को भेजें ज्ञापन में कहा कि चकराता जनजाति क्षेत्र का केंद्र बिंदु है रोज़ाना यहां के आसपास के गांवों से बड़ी मात्रा में नकदी फसल बिकने सहिया, विकासनगर, देहरादून, सहारनपुर, आदि मंडियों में जाति है। उनका कहना है कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर आलू अरबी अदरक गोभी शिमला मिर्च मटर टमाटर के साथ ही सेब, आड़ू, खुमानी, पुलम, आलू बुखारा, नाशपती सहित कई नकदी फसल व फलों का उत्पादन बड़ी मात्रा में होता है। कहना है कि मंडी में कई बार फसलो का दाम बहुत कम होता है लेकिन कोल्ड स्टोर न होने के कारण फसल के खराब होने के डर से किसानों को सस्ते दामों पर फसल बेचनी पड़ती है जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है। कहना है कि यदि क्षेत्र में एक कोल्ड स्टोर होगा तो किसान फसल सुरक्षित रख दाम बढ़ने पर फसल बेच अधिक मुनाफा कमा सकेंगे किसानों का कहना है कि वह कई वर्षों से सरकार से इसकी मांग कर रहे है लेकिन किसी सरकार ने इस ओर ध्यान ही नही दिया उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले में उचित कार्यवाही की मांग करी है।ज्ञापन भेजने वालों में में महाबल सिंह नेगी, महावीर सिंह रावत, बृजेश जोशी, अनिल सिंह, राजपाल सिंह, भाव सिंह, मेहर सिंह, करम सिंह, मोर सिंह शामिल रहे।

शेयर करें
Please Share this page as it is