
हल्द्वानी। प्रदेश सरकार की ओर से कोचिंग सेंटरों को खोलने की अनुमति मिलने पर कोचिंग सेंटर संचालकों में खुशी है। हल्द्वानी टीचर्स एसोसिएशन ने मीटिंग कर प्रदेश सरकार का आभार जताया। साथ ही संगठन के एक शिष्टमंडल ने नेता प्रतिपक्ष डॉ.इंदिरा हृदयेश से मिलकर उनका भी आभार जताया।
कोचिंग संचालकों का कहना है कि वे सरकार की एसओपी का पूरी तरह पालन करेंगे। इस मौके पर हल्द्वानी टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय जोशी, संरक्षक आरपी जोशी, नवल किशोर जोशी, केएमएस रावत, रवि धरियाल, धीरज पाठक, रविंद्र जोशी, दीपक पांडे, कौशल, तरुण सक्सेना, नवीन तिवारी, दुर्गेश जोशी, प्रकाश भट्ट, राजेश डूंगराकोटी, मनमोहन जोशी आदि मौजूद रहे।