26/04/2023
हिमाचल विधानसभा में 12 जून को होगा बाल सत्र
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि राज्य विधानसभा में 12 जून को बाल सत्र आयोजित किया जाएगा। इसमें कुल 68 बच्चे भाग ले सकेंगे तथा वे मुख्यमंत्री, स्पीकर, मंत्री, नेता प्रतिपक्ष तथा पक्ष व विपक्ष के विधायक की भूमिका भी निभाएंगे। हिमाचल प्रदेश विधानसभा देश की दूसरी विस है, जहां बाल सत्र आयोजित किया जा रहा है।
इससे पूर्व एलआईसी की ओर से ही राजस्थान विधानसभा में वर्ष 2021 में बाल सत्र का आयोजन किया गया था विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इच्छुक बच्चों को www.digitalbaalmela.com पर 15 मई तक अपना पंजीकरण करना होगा। बच्चों का चयन ज्यूरी करेगी, जिसमें विधायक, पूर्व विधायक, वरिष्ठ पत्रकार, शिक्षाविद, प्रशासनिक अधिकारी सदस्य के रूप में शामिल होंगे। पारदर्शिता के लिए ज्यूरी के पैनल के सदस्यों का नाम गुप्त रहेगा।