केदारघाटी पहुंचा 9 हेलीकॉप्टर कंपनियों का स्टाफ

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर कंपनियों ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। अपने-अपने हेलीपैडो में बुनियादी सुविधाएं जुटाने एवं अन्य जरूरी व्यवस्थाएं करने के लिए 9 हेलीकॉप्टर कम्पनियों का स्टाफ केदारघाटी पहुंच गया है। बताया गया कि 20 अप्रैल को अपने-अपने हेलीकॉप्टरों के साथ पायलेट भी केदारघाटी पहुंच जाएंगे। आगामी 25 अप्रैल से होने वाली केदारनाथ यात्रा में इस बार हेलीकॉप्टर कम्पनियों पर अधिक दबाव रहेगा। इसलिए शासन से हेली कम्पनियों को बेहतर व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए गए हैं। शनिवार को 9 हेलीकॉप्टर कम्पनियों का स्टाफ केदारघाटी पहुंच गया है। जो हेलीपैड पर अपनी व्यवस्थाएं जुटाने में लगे हैं। बताया गया कि 20 अप्रैल को सभी कम्पनियों के हेलीकॉप्टर भी केदारघाटी पहुंच जाएंगे। जबकि 22, 23 और 24 को डीजीसीए का निरीक्षण होगा जिसके बाद 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू होते ही हेलीकॉप्टर सेवाएं भी शुरू होंगी। इधर, केदारनाथ के लिए हेली सेवाओं के स्टाफ के केदारघाटी पहुंचने से इन हेलीपैडों के आस-पास रौनक भी लौटने लगी है।