विधायक पुंडीर ने बाँटे 20 लोगों को आर्थिक सहायता के चेक

विकासनगर। सहसपुर विधान सभा क्षेत्र के अपवंचित वर्ग के लोगों को विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने आर्थिक सहायता राशि के चेक वितरित किए। सुद्धोवाला स्थित कैंप कार्यालय में कई गांवों से आए 20 लोगों को आर्थिक सहायता दी गई। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति के साथ खड़ी है। अंतिम व्यक्ति के परिवार की खुशहाली सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। इसके लिए उन्हें आर्थिक सहायता मुहैया कराने के साथ ही उनके जीवन स्तर में सुधार के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को दिया जा रहा है। केंद्र सरकार ने भी कई योजनाएं अपवंचित वर्ग के लिए शुरु की हैं। उज्वला योजना के तहत निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन दिए गए, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर साल लाखों को परिवारों को आवास मुहैया कराई जा रही है। सोमवार को शंकरपुर, बद्रीपुर, सहसपुर, भूड़पुर, रेतीवाला, तेलपुरा, अटकफार्म, कैंचीवाला, उम्मेदपुर, भगवानपुर, आदूवाला, कुंजा, सभावाला, शाहपुर-कल्याणपुर से आए बीस लोगों को आर्थिक सहायता राशि के चेक वितरित किए गए।
इस दौरान राजकमल रावत, रमेश सैनी, चैती देवी, धीरज, सुखदेव फर्सवाण, अनिल पंवार आदि मौजूद रहे।