
धर्मशाला। तिब्बत आध्यात्मिक गुरु दलाईलामा ने बच्चे के साथ वायरल वीडियो को लेकर खेद प्रकट किया है। दलाईलामा की ओर से कहा गया कि बच्चे ने उन्हें गले लगाने का आग्रह किया था। स्नेह जताते हुए उन्होंने बच्चे को चूम लिया। रविवार शाम को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें दलाईलामा एक छोटे बच्चे को चूमने के बाद अपनी जीभ निकालकर मजाक करते दिख रहे हैं। वह छोटे बच्चे के साथ बिल्कुल बच्चा बन जाते हैं। सोशल मीडिया में इस वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। हालांकि उनके समर्थक कहते हैं कि बौद्ध धर्म में धर्मगुरु अलग-अलग तरह से स्नेह जताते हैं।