अब उत्तराखंड के इस युवा का लगा एक करोड़ का जैकपॉट, MPL से बदल गई किस्मत

आईपीएल 2020 उत्तराखंड के युवाओं के लिए बड़ा ही जबरदस्त रहा है इस आईपीएल में अब तक चमोली के दर्शन सिंह, बागेश्वर के वीरेंद्र और अल्मोड़ा के भगत सिंह के बाद अब उत्तरकाशी के अनुज रावत की किस्मत में एक करोड़ का जैकपॉट लगा है उत्तरकाशी के रहने वाले अनुज रावत ने आईपीएल में मोबाइल प्रीमीयर लीग (MPL) में टीम बनाकर एक करोड़ रुपए जीते हैं और यह रकम उनके खाते में पहुंच गई है।

दरअसल उत्तरकाशी के बड़ाहाट भैरव चौक निवासी अनुज रावत देहरादून के गढ़वाली कॉलोनी में किराए के मकान में रहते हैं अनुज डी फार्मा करने के बाद देहरादून में अपना मेडिकल स्टोर चला रहे हैं अनुज ने बताया कि 27 सितंबर को आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले में उनकी टीम नंबर वन रही और उन्होंने एक करोड़ का इनाम जीता।

अनुज रावत का कहना है जैसे ही उनकी टीम जीती और एक करोड़ रुपए का इनाम उन्होंने जीता तो उस दिन उन्हें विश्वास हुआ कि ऑनलाइन गेम में फिक्सिंग नहीं होती है फिलहाल टैक्स कटने के बाद उनके खाते में ₹68 लाख आ चुके हैं। अनुज रावत यही नहीं अपनी पसंदीदा टीम से ऑनलाइन मीट का मौका भी जीते हैं उनकी पसंदीदा टीम मुंबई इंडियंस है हालांकि अनुज रावत का कहना है कि अभी एम पी एल के कर्मचारियों से उनका संपर्क हुआ है लेकिन अभी ऑनलाइन मीट के बारे में जानकारी नहीं मिली है। गौरतलब है कि इससे पूर्व उत्तराखंड के तीन युवा my11circle पर टीम बनाकर 1-1 करोड़ जीत चुके हैं अनुज रावत इस सीजन में उत्तराखंड के ऐसे चौथे युवा हैं जिनका जैकपोट लगा है।