20/10/2020
कांग्रेस ने वन विभाग कार्यालय में दिया धरना
पिथौरागढ़। गुलदार के आंतक से निजात दिलाने व घायलों को मुआवजा देने की मांग को लेकर कांग्रेस ने वन विभाग कार्यालय में अनिश्चित कालीन धरना शुरु कर दिया है। पूर्व विधायक मयूख महर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। पूर्व विधायक महर ने कहा गुलदार का आंतक दिन-प्रतिदिन बढ़ाता जा रहा है। वन विभाग के अधिकारी माह बीतने के बाद भी खुद को क्वारंटीन बता रहे हैं। कहा कि ऊपर वाले की लाठी में आवाज नहीं होती है। स्थानीय जनप्रतिनिधि पीडि़त परिवारों को मुआवजा तक नहीं दिला पा रहे हैं। उन्होंने तीन दिन के भीतर पीडि़त परिवारों को मुआवजा नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।