चकराता ब्लॉक के 16 नन्हे खिलाड़ियों को देहरादून में किया सम्मानित

विकासनगर। बीते दिसंबर माह में ऊधमसिंहनगर में संपन्न हुई प्रदेश स्तरीय प्राथमिक वर्ग क्रीड़ा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 16 नन्हें खिलाड़ियों को शिक्षक भवन देहरादून में सम्मानित किया गया। शनिवार को आयोजित सम्मान समारोह में चकराता ब्लॉक के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों से प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों ने मैदान में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। कबड्डी प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाने वाली प्रावि कलेथा और प्रावि दौधा की बीना, राधिका, प्रीतिका, दिशू, किरन और उच्च प्राथमिक विद्यालय मैंद्रथ के रजनीश ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिलाई। इसके साथ ही बैडमिंटन युगल में ऋषभ आर्यन, सक्षम की जोड़ी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले इन सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान किए गए। इस दौरान जिला खेल समन्वयक लेखराज तोमर, प्राशिसं के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र रावत, चकराता के ब्लॉक क्रीड़ा समन्वयक संजय राठौर, प्रीतम सिंह, दीपा चौधरी आदि मौजूद रहे।