9 माह बाद मिली अपहृत किशोरी

रुड़की।  करीब नौ महीने पहले अपहृत किशोरी को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। जबकि आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। बरामद किशोरी को पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है। जिसके बाद उसे न्यायालय में बयान दर्ज कराने हेतु पेश किया जायेगा। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने 27 दिसंबर 2020 को पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसकी 17 वर्षीय बेटी को गांव का ही एक युवक अपने साथ बहला-फुसलाकर ले गया है। उसकी दो बेटियां हैं। दोनों बेटियां घर से किसी कार्य से निकली थी जिनमें से एक बेटी को आरोपी ने बहला-फुसलाकर अपने साथ लिया जबकि दूसरी बेटी को धमकाकर घर भेज दिया था। उसी के द्वारा घर पर इस संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई थी। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद आरोपी दीपक के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया है जबकि आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है। इस संबंध में इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह कोश्यारी का कहना है कि बरामद किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है जिसके बाद उसे बयान दर्ज कराने हेतु न्यायालय में पेश किया जाएगा। आरोपी युवक की तलाश की जा रही है उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।