नौ किलो गांजे के साथ एक गिरफ्तार

अल्मोड़ा। मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस का धरपकड़ अभियान जारी है। सल्ट पुलिस ने 9.053 किलो गांजे के साथ तस्करी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। गुरुवार रात सल्ट पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने लमखाल बैंड के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान नैल तिराहे के संदिग्ध प्रतीत होने पर एक व्यक्ति को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास नौ किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया गया। आरोपी की शिनाख्त प्रदीप कुमार (27) पुत्र रामपाल, निवासी ग्राम ब्यौर कासमाबाद थाना इस्लामनगर जिला बदायूं उत्तर-प्रदेश, हाल निवासी शक्तिनगर रामनगर थाना रामनगर जिला नैनीताल के रूप में हुई। मौके पर पुलिस गांजे को सील कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार बरामद गांजे की कीमत करीब 1 लाख 35 हजार 795 रुपये आंकी गई। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी सुनील धानिक, थानाध्यक्ष अजेंद्र प्रसाद, कांस्टेबल संजू कुमार, मनमोहन सिंह, होमगार्ड मनोज शर्मा शामिल रहे।


Exit mobile version