973 ग्राम अवैध चरस के साथ दो गिरफ्तार
रुद्रपुर। पुलिस ने 973 ग्राम अवैध चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की मोबाइक सीज कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सोमवार रात्रि सितारगंज रोड पर पिपलिया मोड़ के निकट पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सितारगंज की दिशा की ओर से दो मोबाइक आती हुई दिखाई दी। पुलिस के रोकने पर दोनों बाइक सवारों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने उन्हें घेर कर पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान पहले बाइक सवार ने अपना नाम रविउल्ला खां पुत्र शमीउल्ला निवासी चक नरकुंडा बहेड़ी बरेली बताया पुलिस ने उसके पास से 423 ग्राम अवैध चरस बरामद की। दूसरे बाइक सवार ने अपना नाम मोईन पुत्र मुन्ने खां निवासी चक नरकुंडा बहेड़ी बताया। पुलिस ने उसके पास से 550 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने दोनों की बाइक सीज कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस टीम में सीओ रुद्रपुर अमित कुमार, कोतवाल चंद्र मोहन सिंह, एसआई कैलाश चंद्र, कां. सुबोध रावल, रंजीत लाल, धरमवीर सिंह, प्रभात चौधरी आदि रहे।