946 ग्राम चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

रुद्रपुर। एसएसपी के आदेश पर चलाये जा रहे मादक पदार्थ उन्मूलन अभियान के तहत पंतनगर पुलिस ने दो युवकों को 946 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है दोनों आरोपी लंबे समय से चरस तस्करी का धंधा करते हैं और चरस की खेप को बेचने आए थे। पुलिस ने एनडीपीएस का केस दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है। शनिवार देर पुलिस को सूचना मिली दो युवक लालकुआं मार्ग पर संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना पर पंतनगर थाना प्रभारी मदन मोहन जोशी टीम के साथ पहुंचे और मुख्य मार्ग पर चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस को देखकर सडक़ किनारे खड़े युवक खिसकने की कोशिश करने लगे। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने दौडक़र युवकों को दबोच लिया। तलाशी लेने पर हेम जोशी निवासी राजीव नगर घोड़ा नाला बिंदुखत्ता के पास से 510 ग्राम और राजेंद्र जोशी के पास से 436 ग्राम चरस बरामद की। इसके बाद पुलिस दोनों को थाने ले आई और पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने बताया वह चरस की खेप बहेड़ी-बरेली से लाते हैं और यहां युवकों को महंगे दामों पर बेचते हैं। इधर, थाना प्रभारी जोशी ने कहा पकड़ी गई चरस की कीमत एक लाख रुपये के करीब है। वहीं, पूछताछ में कुछ नाम सामने आने के बाद पुलिस ने चरस के मुख्य तस्करों की तलाश शुरू कर दी है।