नब्बे लाख रुपये खर्च करने के बाद भी ग्रामीणों को नहीं मिल रहा पानी

विकासनगर(आरएनएस)। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बनी जल-जीवन मिशन योजना अधिकारियों और ठेकेदारों की लापरवाही के कारण परवान नहीं चढ़ पा रही है। आलम यह है कि योजना के तहत लाखों रुपये खर्च कर लाइन तो बिछा दी गई, लेकिन ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है। तहसील त्यूणी के ग्राम पंचायत कुलाह के लिए नब्बे लाख रुपये से बनी योजना इसका उदाहरण है। योजना पूरी होने के बाद भी यहां ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है। शिकायत पर जल जीवन मिशन के परियोजना प्रबंधक ने मौके पर जाकर जांच की और निर्माणदायी संस्था को सभी खामियां दूर करने के निर्देश दिए। तहसील त्यूणी के ग्राम पंचायत कुलाह के लिए जल जीवन मिशन योजना के तहत कुलाह, खडकीनल, बागीया, डाबर, बिऊलोग अलग-अलग तोक के लिए 90 लाख रुपये से अधिक की लागत से पेयजल लाइन बिछाई गई। लेकिन इसके बाद भी गांव में पीने का पानी नहीं आ रहा है। इसके बाद खडकीनल निवासी चंदर सालटा ने डीएम और सीडीओ को शिकायत की थी। सीडीओ के निर्देश पर जल जीवन मिशन के परियोजना प्रबंधक आशीष कठैत मौके पर जांच करने पहुंचे। जांच के दौरान कार्यदायी संस्था जल निगम के अधिकारी और भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इस दौरान ग्रामीणों ने जांच अधिकारी को मौके पर कार्य की गुणवत्ता दिखाई। जांच अधिकारी ने किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराया। उन्होंने दस दिन में कार्यदायी संस्था और ठेकेदार को पेयजल लाइन निर्माण कार्य की अनियमितता और कमियों को‌ ठीक करने के लिए कहा। ग्रामीणों ने जांच अधिकारी से निष्पक्ष जांच करने का आग्रह किया। जांच अधिकारी आशीष कठैत ने कहा कि पेयजल लाइन निर्माण में अनियमितताएं मिली हैं। कार्यदायी संस्था और ठेकेदार को दस दिन में इसे ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version