नौ अरब रुपये के पैकेज की घोषणा, जाने क्या है खास

केंद्र सरकार ने देश के कोविड वैक्सीन विकास मिशन- कोविड सुरक्षा के लिए तीसरी किश्त के रूप में नौ अरब रुपये के पैकेज की घोषणा की है। यह राशि कोरोना के टीके पर शोध और विकास के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा है कि इससे देश में पांच-छह जगह टीके के विकास के काम में तेजी लाने में मदद मिलेगी। इस प्रयास से कोविड के टीके के विकास, प्रमाणीकरण और उसे जन-स्वास्थ्य व्यवस्था में लाकर संक्रमण के फैलाव को रोकने में मदद मिलेगी। कोविड सुरक्षा मिशन के पहले चरण में बारह महीने के लिए नौ अरब रुपये का प्रावधान किया गया था। मंत्रालय ने बताया कि शोध और उत्पादन, दोनों क्षेत्रों में बायो टेक्नोलॉजी विभाग ने टीका बनाने के कुल दस तरह के प्रयासों में मदद दी है। रूसी टीके स्पुतनिक के अलावा पांच टीकों का मानवीय परीक्षण चल रहा है और अन्य तीन टीकों का भी जल्द ही मानवीय परीक्षण शुरू हो जाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!