आठ साल की बच्ची से छेड़छाड़ में केस दर्ज

ऋषिकेश। यमकेश्वर ब्लॉक के नीलकंठ क्षेत्र में आठ साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। बच्ची की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक पर पोक्सो सहित संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। लक्ष्मणझूला थाना पुलिस के मुताबिक एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया की मंगलवार शाम वह किसी काम से घर पर आठ साल की बेटी और पांच साल के बेटे को अकेले छोडक़र कहीं गई थीं। इस दौरान काम निपटा कर घर पहुंचीं, तो पता चला कि एक युवक बच्ची के साथ गलत हरकत कर रहा था। घटना के बाद मासूम बच्ची सहमी हुई थी। पीडि़ता की मां की नामजद तहरीर पर अनूप बिष्ट पुत्र धर्मेंद्र बिष्ट के खिलाफ पोक्सो सहित संबंधित धारा में केस दर्ज कर लिया। थाना निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी।


Exit mobile version