8 सालों से खराब पड़ा है लाखों रुपये की लागत से बना सिंचाई नलकूप
रुद्रपुर। शांतिपुरी में लाखों रुपये की लागत से बना सिंचाई नलकूप संख्या 57 पिछले आठ सालों से खराब होने से शोपीस बना है। किसानों का आरोप है कि अभी तक एक बार भी किसानों को इससे सिंचाई के लिए पानी की आपूर्ति ठीक से नहीं हो रही है। जिसे लेकर स्थानीय किसानों में आक्रोश है और उन्होंने विधायक व विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखकर नलकूप को जल्द ठीक करने की मांग की है। शांतिपुरी के ग्राम खमियां नंबर दो भरतपुर में सिंचाई नलकूप संख्या 57 में ओवर सिप्टिंग टेंक, कुलावे और खेतों में बिछी पाइप लाइनें व कुलावे जगह-जगह से लिकेज हो रही हैं। पाइप लाइनों व कुलाओं में लिकेज होने से जहां कई किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। वहीं लीकेज पानी के खेतों में फैलने से कई किसानों के फसलों को भारी नुकसान हो रहा है। क्षेत्रीय किसान पोखर सिंह कोरंगा, जीवन सिंह कोरंगा, मोहन सिंह, त्रिलोक सिंह, नारायण सिंह, कुवर सिंह रौतेला, डिगर सिंह, दलीप सिंह आदि का आरोप है कि गांव का यह सिंचाई नलकूप निर्माण के बाद से ही लगातार खराब पड़ा हुआ है। कुलाओं व पाइप लाइनों में लिकेज के कारण जरूरत के समय उन्हें पानी नहीं मिल पाता है। ग्रामीणों का आरोप है कि मामले में कई बार शिकायत करने के बावजूद समस्यायें जस की तस बनी हुई हैं। जबकि मामले में संबंधित विभागीय अधिकारियों से दूरभाष पर जानकारी लेनी चाही तो संपर्क नहीं हो पाया। फिलहाल स्थानीय किसानों ने विधायक राजेश शुक्ला व विभागीय उच्चाधिकारियों को संबोधित ज्ञापन भेजा है।