7 अक्तूबर को होगा ऑक्सीजन प्लांटों का शुभारंभ: सीएमओ

चम्पावत। सब जिला अस्पताल लोहाघाट और टनकपुर के ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकार्पण सात अक्तूबर को होगा। इस संबंध में सीएमओ ने दोनों अस्पतालों के चिकित्साधीक्षकों को पत्र लिख तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।
सीएमओ डॉ.आरपी खंडूरी ने बताया कि सात अक्तूबर को पीएम ऋषिकेश में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि इसी दिन सुबह दस बजे से दोनों प्लांट का उद्घाटन भी पीएम मोदी वर्चुअली करेंगे। उन्होंने बताया कि दोनों स्थानों पर विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। सीएमओ का कहना है कि कार्यक्रम की तैयारी को लेकर दोनों अस्पतालों के चिकित्साधीक्षकों को आदेश दिए गए हैं। बताया कि इस दौरान डिजीटल प्रसारण के लिए वेब लिंक उपलब्ध कराया जाएगा।


Exit mobile version