सात ग्राम स्मैक के साथ एक पकड़ा

रुद्रपुर। पुलिस ने 7.16 ग्राम स्मैक ले जा रहे एक आरोप को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है। बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि दरऊ रोड पर तीनपानी के पास एक व्यक्ति स्मैक बेच रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम अजमत शाह पुत्र शौकीन शाह निवासी नूरी मस्जिद के निकट किच्छा बताया। पुलिस के आरोपी के पास से 7.16 ग्राम स्मैक बरामद की। आरोपी ने बताया कि वह बरेली से स्मैक लाकर किच्छा में बेचता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।