73.12 ग्राम स्मैक के साथ दो गिरफ्तार

रुद्रपुर। तराई में यूपी से लाकर स्मैक बेचने के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस ऐसे मामलों में अब तक कई आरोपियों को दबोच चुकी है। अधिकांश स्मैक की सप्लाई बरेली और बहेड़ी क्षेत्र से हो रही है। ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को 73.12 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है। एसएसपी डॉ.मंजूनाथ टीसी ने बताया कि शुक्रवार रात बाजपुर कोतवाली पुलिस को स्मैक की तस्करी की सूचना मिली। सीओ बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी के नेतृत्व में कोतवाल प्रवीण कोश्यारी, एसआई प्रकाश चंद्र पुलिस टीम के साथ दोराहा रोड फ्लाईओवर के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर उन्हें दबोच लिया। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में उन्होंने अपना नाम ग्राम गुलरिया मीरगंज बरेली निवासी नदीम पुत्र अकबर अली और नरेश पाल पुत्र शिव चरण बताया। नदीम के पास से पुलिस को 41.02 ग्राम स्मैक और नरेश पाल के पास से 32.10 ग्राम स्मैक बरामद हुई। उन्होंने बताया कि वह बरेली से स्मैक खरीदकर बाजपुर क्षेत्र में बेचते हैं। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!